जिंदगी तुझ से तो पैगाम अज़ल अच्छा था
वह तो हम जैसों के दुःख दर्द का हल अच्छा था
कल की उम्मीद पर हर रात बसर होती है
हर नई सुबह ये कहती है कि कल अच्छा था
तुझ से फिर मिल के ये महसूस किया है मैंने
तेरी यादों में जो गुज़रा था वह पल अच्छा था
एक एक बूँद में पैगाम वफ़ा था मुज्मर
तेरी आँखों से जो छलका था वह जल अच्छा था
कुछ असर तुझ पे वफाओं का हुआ था न कभी
हाँ ज़फाओं पे मगर रद्दे अमल अच्छा था
आँख खुलते ही निगाहों में थे वीराने पयाम
इस हकीकत से ख्वाबों का महल अच्छा था
"ye tūl arz-o-sama to bahut hi kam hai payam
ये तूल अर्ज ओ समा तो बहत ही कम है पयाम
tere shaūr-e-takhyyul ki wusaton ke liye
तेरे शउर ए तखय्यूल की वूस्अतों के लिए "
No comments:
Post a Comment