"ye tūl arz-o-sama to bahut hi kam hai payam
ये तूल अर्ज ओ समा तो बहत ही कम है पयाम
tere shaūr-e-takhyyul ki wusaton ke liye

तेरे शउर ए तखय्यूल की वूस्‍अतों के लिए "

मैं अपनी कि‍ताब शउरे तखय्यूल के गजलों के ब्‍लाग में आपका खैर मकदम करता हूं - Payam Ansari


(8)

वह जो दुनिया से किनारे थे बहुत
उनके ही चाहने वाले थे बहुत
गर चे कि कम मेरे इरादे भी न थे
जिंदगी तेरे तकाजे थे बहुत
उनकी आंखों को बशारत न मिली
जिनकी दुनिया में उजाले थे बहुत
अपना घर कोई नहीं था लेकिन
हम फकीरों के ठिकाने थे बहुत
इश्‍क की आखिरी मंजिल न मिली
कुछ मकाम और भी आगे थे बहुत
कोई वायदा न तकलम न पयाम
उनकी आंखों के इशारे थे बहुत

No comments:

Post a Comment